ये दर्द भरा दिल है!

ये दर्द भरा दिल है
ग़म हंसने नहीं देते
हंसती हुई महफिल है
यहां रोने नहीं देते

सारे जहां में बस
मैं खुद कि निशानी हूं
कल तक मैं दीवाना था
अब मैं कहानी हूं

क्या किसी के काबिल है?
ये दर्द भरा दिल है

औरों की तरह होता
तो राह बदल देता
मिटा जो गई मुझको
वह चाह बदल देता

हर किसी में शामिल हूं
हर खुशी में शामिल है
ये दर्द भरा दिल है

Comments