तिनके में कितना बल है?

तिनके में कितना बल है?


इक पलड़े पर वैभव का बल


इक पलड़े पर तिनका है


दोनों पलड़े झूल रहे हैं


बोलो भारी किनका है


लक्ष्मण की रेखा विफल रही


यह धरासुता की रेखा है



रघुपुंगव ने आदेशित कर


जब इसे हाथ में धारा था


मद में अंधे इंद्रतनय को


तिनका ही तो मारा था



धर्ममेरू जो टिका हुआ है


तिनका ही कच्छप तल है।



रामा दल की वनविकसित सेना


ध्वज प्रतीक यह तिनका है


स्त्री, गौ, धरती परित्राण का


अटल अडिग पन जिनका है



इस तिनके से प्रकट अनल


निर अंकुश ता निगलेगी


मृणाल मंडित लंका नगरी


लाक्ष्य भवन सा पिघलेगी



कौन बुझाए बड़वानल को


जिसका पोषक सागरजल है












Comments